दानवीर भामाशाह की जयंती पर दी शुभकामनाएं, समाज के विकास हेतु की घोषणाएं
राजनांदगांव। उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने आज तहसील साहू संघ, राजनांदगांव में 40 लाख रूपए की लागत से निर्मित नवनिर्मित सामाजिक सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने साहू समाज को सामाजिक उत्थान एवं संगठनात्मक मजबूती की दिशा में किए जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान उप मुख्यमंत्री श्री साव ने साहू भवन के आगे विस्तार कार्य हेतु 15 लाख रूपए की राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज के सामूहिक हित में इस प्रकार की संरचनाएं सामाजिक समरसता को बढ़ावा देती हैं और नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनती हैं।
इस विशेष अवसर पर इतिहास के महान दानवीर भामाशाह की जयंती भी मनाई गई। उप मुख्यमंत्री ने भामाशाह जी के आदर्शों को स्मरण करते हुए उपस्थित जनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद श्री संतोष पांडेय ने भी समाज की एकजुटता और सेवा भावना की सराहना करते हुए साहू समाज को 10 लाख रूपए प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि समाज की जागरूकता और सक्रिय भागीदारी से ही समग्र विकास संभव है।
इस लोकार्पण समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन, जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण वातावरण और देशभक्ति के नारों के साथ हुआ।
#RajnandgaonDist
#CMOChhattisgarh
#DPRChhattisgarh

